10th के बाद कौन सा कोर्स करें? जाने दसवीं के बाद किस क्षेत्र में करियर बनाये?

By: FastResult

Updated on: May 23, 2023 | 6:23 pm, May 17, 2023 | 3:52 pm

दसवीं कक्षा पास करने के बाद हर छात्रों के मन में इस बात को लेकर काफी टेंशन रहती है कि उन्हें कौन से सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हो सके।

कई छात्र जल्दीबाजी में गलत Subject का चयन कर लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें फ्यूचर में भुगतना पड़ता है इसलिए आपको हमेशा ऐसे सब्जेक्ट का चयन करें जिसमें आपकी रुचि हो ताकि आपका भविष्य बर्बाद ना हो ऐसे में अगर आपने दसवीं की कक्षा पास कर ली है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि दसवीं के बाद आप कौन से सब्जेक्ट का चयन करें तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन सब्जेक्ट के बारे में बताऊंगा जिसका चयन आप दसवीं के बाद कर अपने करियर में काफी आगे बढ़ सकते है तो आइये जानते है।

दसवीं (10th) के बाद आमतौर पर छात्र के पास चार प्रकार के कोर्सों का चयन करने का विकल्प रहता हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है।

  • आर्ट्स (Arts)
  • कॉमर्स Commerce
  • साइंस (Science)
  • प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course)

इन सब कोर्सो के बारे में मैं आपको नीचे विस्तारपूर्वक बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आइए जानते हैं।

10th के बाद आर्ट्स (Arts)

दसवीं कक्षा पास करने के बाद अधिकतम छात्र और छात्राएं आर्ट्स सब्जेक्ट का चयन करते हैं इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि आर्ट्स का चयन ऐसे छात्र करते हैं जिनका नंबर दसवीं कक्षा में 50% से नीचे आया ऐसे छात्रों का दाखिला कॉमर्स और साइंस में नहीं हो सकता है। क्योंकि सामान्यतः साइंस या कॉमर्स का कट ऑफ कॉलेज में एडमिशन के लिए काफी अधिक जाता है।

इसलिए कम नंबर प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं आर्ट्स का चयन करते हैं पर ये 100 प्रतिशत सच नहीं है बहुत सारे विद्यार्थी भविष्य में आर्ट्स के फील्ड में ही करियर बनाना चाहते है तो वैसे छात्र एवं छात्राएं भी आर्ट्स में एडमिशन लेते है। आर्ट्स के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं जो इस प्रकार है।

  • भूगोल
  • राजनीतिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • संस्कृत
  • समाजशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • इतिहास
  • अंग्रेजी
  • दर्शनशास्त्र
  • ड्राइंग इत्यादि

Arts का चयन करने के फायदे

दसवीं कक्षा के बाद Arts का चयन करने के अनेकों प्रकार के फायदे हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार है। 

  • कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के मुकाबले आर्ट्स में पढ़ाई करना आसान होता है। 
  • आज का पढ़ाई करने वाले छात्र अगर कोचिंग क्लास भी नहीं करेंगे तो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। क्यूँकि आर्ट्स में आप सेल्फ स्टडी के दम भी पर आगे की पढाई कर एग्जाम पास कर सकते है। 
  • अगर आप सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी करना चाहते है आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इस प्रकार का एग्जाम देना काफी आसान होता है इसकी प्रमुख वजह है कि सिविल सेवा एग्जाम का ज्यादातर सिलेबस आर्ट्स विषय को मिलाकर बनाया जाता है। 
  • कॉमर्स और साइंस के मुकाबले आर्ट्स के विषय या कोर्स करने पर फीस भी कम रहती है।

Note – कहते है न हर सिक्के के दो पहलु होते है 12th में आर्ट्स का चयन करने के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है नुकसान तो नहीं कह सकते पर आप प्रतिबंधित हो जाते है। जैसे की ग्रेजुएशन में आप अपना स्ट्रीम चेंज नहीं कर सकते आपको आर्ट्स के विषय में ही ग्रेजुएशन (Graduation) करना होगा।

10th के बाद कॉमर्स (Commerce)

दसवीं के बाद 12th क्लास मे कॉमर्स उन्ही छात्रों को चुनना चाहिए जो अपना करियर कॉमर्स के फील्ड में बनाना चाहते है कॉमर्स में करियर के अनेकों ऑप्शन मौजूद है जो छात्र 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास करते हैं उनके लिए बैंकिंग सेक्टर में काम करना काफी आसान होता है कॉमर्स में निम्नलिखित प्रकार के सब्जेक्ट आपको पढ़ाए जाएंगे जो निम्नलिखित इस प्रकार है। 

  • एकाउंटेंसी
  • बिजनेस स्टडीज
  • इंग्लिश
  • इकोनॉमिक्स
  • मैथेमेटिक्स

कॉमर्स करने के फायदे

  • जो छात्र 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास करते हैं उनके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र में करियर बनाने का विकल्प खुल जाता है। 
  • कॉमर्स का अध्ययन करने वाले छात्रों को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उन्हें मालूम चल जाता है कि उन्हें किस प्रकार की चीजों में निवेश करना चाहिए ताकि उन्हें अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके। 
  • यदि आपको डाटा और संघात्मक डाटा को विश्लेषण करने में काफी मजा आता है तो आपके लिए कॉमर्स में कैरियर के अनेकों अवसर है। 
  • अगर आप कॉमर्स के क्षेत्र में मास्टर या पीएचडी की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आप कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रोफेसर या लेक्चरर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

10th के बाद साइंस (Science)

जो छात्र पढ़ने में बचपन से ही काफी तेज होते हैं या उन्हें साइंस के चीजों में मन लगता है वैसे विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम का चयन करते हैं साथ में साइंस में उन्ही छात्रों का ही दाखिला होता है जिनका दसवीं में अच्छे मार्क्स होते है। साइंस के क्षेत्र में करियर के सबसे अधिक अवसर मौजूद है

साइंस को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

मेडिकल –

अगर आपको डॉक्टर/साइंटिस्ट बनाना हो तो आपको इसे चुनना होगा। इसमें आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी पढाई जाती हैं।

नॉन मेडिकल (टेक्निकल) 

अगर आपको अपने जीवन में इंजीनियर बनना हो तो आप इसे चुनें। इसमे आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ मैथमेटिक्स पढ़ाई जाती हैं।

प्रोफेशनल साइंस डिप्लोमा कोर्सेज

अगर आपने दसवीं की कक्षा पास कर लिए तो आप प्रोफेशनल साइंस डिप्लोमा में भी दाखिला ले सकते हैं आज के वक्त में निम्न तरह के साइंस से जुड़ा हुआ प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स संचालित होता है।

  • लैब टेक्नीशियन
  • फार्मेसिस्ट
  • ईसीजी टेक्निशियन
  • डेंटल टेक्निशियन इत्यादि।

दसवीं के बाद साइंस का कोर्स करने के फायदे

  • साइंस के क्षेत्र में करियर के ढेरों सारे अवसर है आप डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट बन सकते है। 
  • दसवीं के बाद साइंस सब्जेक्ट से पढाई करने में सबसे बड़ा फायदे ये है की साइंस का पढ़ाई करने वाला छात्र ग्रेजुएशन में कॉमर्स और आर्ट्स का भी चयन कर सकता है लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम छात्र साइंस वाले कोर्सेज नहीं चुन सकते हैं।
  • साइंस का क्षेत्र काफी व्यापक है और आए दिन विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए रिसर्च और अविष्कार हो रहे हैं आप देख ही रहे आज के समय में स्पेस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रोजगार के असीम संभावनाएं मौजुद है।

दसवीं के बाद कौन से वोकेशनल कोर्स करना चाहिए

दसवीं की कक्षा अगर आपने पास कर लिया है तो आप चाहे तो अब वोकेशनल कोर्स कर भी अपना भविष्य उज्जवल और सुरक्षित कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आप वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे जो इस प्रकार है। 

  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • फायर एंड सेफ्टी
  • साइबर लॉ
  • ज्वेलरी डिजाइनिंग
  • फैशन डिजाइनिंग इत्यादि

दसवीं के बाद कौन सा प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं?

दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप विभिन्न प्रकार का प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इन कोर्स इसको करने के बाद आपको नौकरी पाने में आसानी होगी और सैलरी भी अच्छी मिलेगी अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कौन-कौन से प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद आप कर सकते हैं इन सभी की जानकारी मैं आपको निचे दे रहा हूँ जो इस प्रकार है।

आर्ट्स स्ट्रीम के लिए :-

  • Certificate Course in Functional English
  • Diploma in Social Media Management
  • Diploma in Hotel Management
  • Certificate in Hindi
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Commercial Art
  • Diploma in Graphic Designing
  • Certificate Course in Spoken English

कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 

  • Diploma in Computer Application
  • Advanced Diploma in Financial Accounting
  • Certificate in Animation
  • Certificate Course in Tally
  • Diploma in e-Accounting Taxation
  • Diploma in Banking
  • Diploma in Risk and Insurance

साइंस स्ट्रीम के लिए:-

  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Certificate in Diesel Mechanics
  • Diploma in Dental Mechanics
  • Diploma in Information Technology
  • Craftsmanship Course in Food Production
  • Diploma in Dental Hygienist

दसवीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्स

दसवीं के बाद आप निम्नलिखित सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते है।

  • Certificate in Programming Language
  • Data Entry Course
  • Web Designing
  • Certificate in MS Office
  • Motor Vehicle Mechanic Course
  • Certificate in SEO
  • Electrician Course
  • Digital Marketing
  • Wireman Course
  • Mobile Phone Repairing
  • Graphic Designing
  • Office Assistant Cum Computer Operator Course

दसवीं के बाद आईटीआई कोर्सेज

दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप चाहे तो आईटीआई का भी कोर्स कर सकते हैं आज के समय भारत में विभिन्न प्रकार के आईटीआई कोर्स से संचालित किए जाते हैं और इन कोर्सो की अवधि 1 साल से लेकर 3 साल के बीच होती है।

और अगर आप आईटीआई का कोर्स कर लेते हैं तो आप प्राइवेट या सरकारी जगहों पर नौकरी कर सकते हैं आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं जो इस प्रकार है।

  • Fitter
  • Electrician
  • Machinist
  • Carpenter
  • Computer Technician
  • 12. Draughtsman
  • 5. Wireman
  • 16. Hair And Skin Care
  • Spa Therapy
  • Fashion Design and Technology etc.

दसवीं के बाद आप मेडिकल का कोर्स कर सकते हैं

अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आप दसवीं कक्षा पास कर के डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले 12th में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी PCB ग्रुप में एडमिशन लेना होगा और साथ ही आप मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं जिनमे मुख्यतः NEET जैसे है तो अच्छे अंक से पास करनी होगी इसके बाद आपका एडमिशन एमबीबीएस कोर्स में हो सकेगा।

दसवीं के बाद कौन-कौन से सरकारी जॉब कर सकते हैं?

अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं विभिन्न क्षेत्र जैसे की Railway, Defence इत्यादि सेक्टर में दसवीं के बाद रोजगार के अनेकों अवसर है इसलिए अगर आपने दसवीं की पढ़ाई कर ली है तो आप सरकारी जॉब में सीधे आवेदन कर सकते हैं।

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now