उत्तर प्रदश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होने वाला है।
कॉपियों के मूल्यांकन के बाद नतीजों को जारी करने की तैयारी की जाएगी। इसमें तकरीबन एक महीना लग सकता है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड के नतीजे 21 अप्रैल तक जारी किए जा सकचे हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड एक बड़ा बोर्ड है। इसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाए हैं जो चेक की जानी हैं। इन कॉपियोंं को चेक करने के लिए 143933 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के 58,85,745 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 31,16,487 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी शामिल हैं। नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर चेक किए जा सकेंगे।
Download Link