यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी करने वाला है। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा है। रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जैसे ही 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित होगा, उसके तुरंत बाद fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। विद्यार्थी रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
छात्रों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट के वक्त बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है या उसमें कोई तकनीकी समस्या आ सकती है। ऐसे में आपको वेबसाइट fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्पकी मदद से रिजल्ट चेक करने का तरीका भी आना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप (UP Board Result 2024 ) से फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते है।
UP Board Result 2024: स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होते ही छात्रों को सबसे पहले fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
UP Board Result 2024 : इस बार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में किस विषय में मिलेंगे ज्यादा नंबर
इस बार देखना होगा कौन सा विषय स्टूडेंट्स का एग्रीगेट स्कोर बढ़ाएगा। पिछले साल भाषा विषय के साथ ही गणित, विज्ञान, और समाजिक विज्ञान में भी परीक्षार्थियों को बेहतर नम्बर मिले थे। कुछ अंक की वजह से कई छात्र शहर की मेरिट सूची में आने चूक गए थे। छात्र मेरिट सूची में न आए पाएं हो लेकिन गणित और विज्ञान में बहुत अच्छे अंक मिलने से छात्रों के साथ ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावक बेहद खुश थे।
UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक चाहिए होंगें
UP Board Result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) मानदंडों के अनुसार, छात्रों को उत्तीर्ण घोषित होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक वालों को फेल माना जाएगा। इस बार यूपी बोर्ड ने समय से पहले कॉपी जांचकर इतिहास रचा है।
UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड सचिव ने दी ये जरूरी जानकारी
इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। एग्जाम संपन्न होने के बाद से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है जो आज खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड की ओर से ऐसा पहली बार हो रहा है कि बोर्ड 20 अप्रैल को रिजल्ट करेगा।
UPMSP UP Board 10th Result 2024 : क्या इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों से होगा फायदा
पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में हर विषय में 20-20 अंकों के बहुविकल्पीय सवालों ने छात्रों का प्रतिशत बढ़ा दिया था। यही वजह है कि 2022 के मुकाबले 1.24 फीसदी छात्र ज्यादा पास हुए थे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले डालें आंकड़ों पर एक नजर
- 55 लाख विद्यार्थी कर रहे परिणाम का इंतजार
- 2947311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे
- 2577997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे
- 8265 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा
- 311453 कक्ष निरीक्षकों ने की ड्यूटी
Download Link