यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं शनिवार को समाप्त होंगी। इसी के साथ 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम का इंतजार शुरू हो जाएगा। वैसे बोर्ड सूत्रों की मानें और सबकुछ निर्धारित उम्मीद के मुताबिक हुआ और चुनाव आयोग की अनुमति मिल गई तो अप्रैल अंत या अधिकतम मई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित हो जाएगा।
पिछले साल भी कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च को पूरा हुआ था और परिणाम रिकॉर्ड समय में 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था।
इस साल भी 31 मार्च को ही मूल्यांकन समाप्त हो रहा है। हालांकि 2022 में विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग गया था। 2022 में मूल्यांकन सात मई को पूरा हुआ था लेकिन परिाम 18 जून को जारी हुआ था। 2020 में चार जून को मूल्यांकन पूरा होने के 23वें दिन 27 जून को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी हुआ था तो 2019 में 25 मार्च को मूल्यांकन समाप्त होने के एक महीने बाद 27 अप्रैल को रिजल्ट आया था। इस साल 260 केंद्रों पर 16 से 31 मार्च तक करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन करेंगे।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की पीरक्षाएं 22 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई और नौ मार्च को परीक्षा समाप्त हो रही हैं। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड के करीब 55.08 लाख परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 29.54 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की और 25.49 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे।
नतीजे जारी होने पर सबसे पहले नतीजे https://www.fastresult.in/ पर चेक कर सकेंगे। इसके रिजल्ट ( UP Board result 2024 ) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी चेक किए जा सकेंगे। पिछले अकादमक वर्ष (2022-2023) में 10वीं में कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 फीसदी रहा।
Download Link