यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। नतीजे कुछ घंटों बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट www.fastresult.in और Mobile App पर जाकर चेक कर सकेगे, विद्यार्थी अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड को रिजल्ट जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग ने हरी झंडी दे दी है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की जाएगी।
जिला स्तर के टॉपरों को भी मिलेंगे इनाम
यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये मिलेंगे। पिछले साल छात्रों को 4.73 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए गए थे। लखनऊ के मेधावी छात्रों को सबसे ज्यादा 29 लाख का बजट दिया गया था।
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड टॉपरों को मिलेंगे इनाम
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को ढेरों इनाम मिलेंगे। कैश प्राइज के अलावा अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। रैंक वन लाने वाले को 1 लाख रुपये कैश प्राइज मिलता है। लैपटॉप, फ्री बुक, गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट मिलता है। रैंक 1 से नीचे लेकिन मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को भी बड़े अवॉर्ड मिलते हैं।
5 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट:
- रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट www.fastresult.in और Mobile App पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक 10th, 12th Exam 2023 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर/डेट ऑफ बर्थ आदि लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन दबाएं।
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन या कम्प्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट होगा
- जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट कराकर रख लें।
Download Link