यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने एक माह पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया था कि रिजल्ट जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जरी कर दिए जाएंगे।
चूंकि इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है इसलिए रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि छात्रों को इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का भी मौका दिया जाएगा। जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन में मिल रिजल्ट से खुश नहीं होंगे उन्हें आने वाले समय में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। उनका परीक्षाफल वर्ष 2021 का ही माना जाएगा। हालांकि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होने वाले रिजल्ट में 10वीं, 12वीं के सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा।
रोल नंबर नहीं तो ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट:
इस बार पंचायत चुनाव होने कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाए थे। ऐसे में इन छात्रों उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट चेक करने का सुविधा दी जा सकती है।
यूपी बोर्ड ने हाल में बताया था कि इंटर व हाईस्कूल समकक्षता के लिए आईटीआई पास छात्रों को हिन्दी के प्राप्तांक पर परिणाम देंगे। सैनिक, जेलबंदी परीक्षार्थी और पत्राचार शिक्षा द्वितीय वर्ष प्रायोगिक व गैर प्रायोगिक के छात्रों को औसत अंक मिलेंगे।
हाईस्कूल में संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग दो फॉर्मूले पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला 20 जून को जारी किया जा चुका है।
Download Link