नई शिक्षा नीति के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बदलाव शुरू हो गए हैं। बोर्ड अब अपने छात्रों के रिपोर्ट कार्ड को भी बदलने जा रहा है। 360 डिग्री के आधार पर आंकलन कर छात्र को कक्षा 6 से 12वीं तक की मार्कशीट दी जाएगी। नई मार्कशीट तैयार करने की जिम्मेदारी बरेली को मिली है।
नई शिक्षा नीति आने के बाद शिक्षा जगत का चेहरा पूरी तरह से बदलने वाला है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी तेजी से नई नीति के अनुरूप बदलाव शुरू कर दिए हैं। इसमें छात्रों का मूल्यांकन एक अहम बिंदु है। बदले हुए मूल्यांकन के अनुरूप ही कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के रिपोर्ट कार्ड भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट कार्ड में मुख्य विषयों के अंकों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी और व्यक्तित्व मूल्यांकन के ग्रेड भी होंगे। अभी तक सीबीएसई स्कूलों में ही पाठ्य सहगामी और व्यक्तित्व मूल्यांकन के ग्रेड मार्कशीट पर दर्ज किए जाते थे। शासन ने अभी प्रस्तावित रिपोर्ट कार्ड पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है, मगर जो रिपोर्ट कार्ड तैयार किए गए हैं, लगभग उनको ही फाइनल होना है।
छात्रों का व्यवहार भी होगा मार्कशीट पर दर्ज
नए रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही टीम के सदस्य ने बताया, प्रस्तावित मार्कशीट को मुख्य रूप से दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। एक हिस्से में शैक्षिक मूल्यांकन दर्ज होगा तो दूसरे हिस्से में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंक शामिल किए जाएंगे। इनमें सहपाठियों से व्यवहार, शिक्षकों से व्यवहार, सामाजिक कार्य, स्वभाव, शिष्टाचार, आत्मविश्वास, पहल की प्रवृत्ति, संतुलन, अनुशासन, समय की पाबंदी, दूसरों के प्रति सम्मान का भाव, स्वच्छता, गृह कार्य पूर्णता, अपने सामान की देखभाल, सामाजिक संपत्ति की देखभाल, उत्साह, विश्वसनीयता और रचनात्मकता जैसे बिंदु शामिल किए गए हैं। इन बिंदुओं पर विद्यार्थी को श्रेष्ठ, श्रेष्ठतर और श्रेष्ठतम वर्ग में ग्रेड दिया जाएगा।
त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक के होंगे अंक
मार्कशीट पर छात्रों की आधार संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी प्रस्तावित किया गया है। कक्षा छह से आठवीं तक की मार्कशीट में शैक्षिक मूल्यांकन तीन हिस्सों में किया जाएगा। इसमें त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके बाद ही कुल अंकों का योग होगा। वही पाठ्य सहगामी और व्यक्तित्व मूल्यांकन भी किया जाएगा। कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए भी अलग से मार्कशीट तैयार की गई है
Download Link