यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पुरानी कॉपियों से कराई जाएंगी। 2021 की परीक्षा के लिए जिलों में पांच करोड़ से अधिक कॉपियां भेजी गई थी। लेकिन परीक्षा न होने के कारण उनका इस्तेमाल नहीं हो सका। अब उन कॉपियों का इस्तेमाल इस साल की परीक्षा में होगा।
इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत कोर्स आएगा। कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के कोर्स में 30 प्रतिशत की कटौती की थी। ये कटौती 2020 में की गई थी। इसके बाद 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से 70 प्रतिशत कोर्स की ही पढ़ाई कराई है। बोर्ड ने इसी के आधार पर प्रश्नपत्र भी तैयार करवाए हैं।
कुल 51,92,689 परीक्षार्थी होंगे शामिल
विनय कुमार पांडेय ने बताया कि, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल में 27,81,654 और इंटरमीडिएट में 24,110,35 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। खास यह कि प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी।
Download Link