कहीं 90 तो कहीं 75 प्रतिशत बांटे गए छात्रों को प्रवेश पत्र - बांदा के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में परीक्षा केन्द्र को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। सोमवार को परीक्षा को लेकर फर्नीचर आदि दुरूस्त कराने और सीसी टीवी आदि को दुरूस्त करने का काम चलता रहा। प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पाण्डेय ने बताया कि इन व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के साथ प्रवेश पत्रों का वितरण भी कराया गया। बताया कि यहां इंटरमीडिएट के इंटर 1150 में 850 और हाईस्कूल 735 में से करीब 500 प्रवेश पत्र बांटे जा चुके हैं। लगभग 75 प्रतिशत प्रवेश पत्र बंट गए हैं। कॉलेज द्वारा परीक्षा केन्द्र को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं,जो थोड़ा बहुत शेष हैं उन्हें दुरूस्त कराने का काम तेजी से चल रहा है।
यहां तो अभी से सताने लगी बिजली
बबेरू के कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव बबेरू में भी सोमवार को सुबह से ही प्रवेश पत्र के लिए छात्र छात्राएं पहुंचे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्रों का वितरण समुचित तरीके से किया गया। प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी ने बताया कि कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल लगभग 600 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 90 प्रतिशत यानि करीब 500 छात्र छात्राएं अपना प्रवेश पत्र ले गए। बताया कि कालेज परीक्षा केन्द्र है। फर्नीचर, शौचालय, पानी और बिजली उपकरण की पर्याप्त व्यवस्था है। बिजली दिन में बमुश्किल तीन घंटे ही आती है। बिजली कटौती मनमानी की जा रही है। ऐसे में परीक्षा के समय मनमानी कटौती को बंद कराया जाए।
पहले दिन 75 प्रतिशत छात्राओं को बांटे प्रवेश पत्र
बांदा जिले के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सुबह से ही छात्राओं की भीड़ जुट गई। प्रवेश पत्र का वितरण यहां दिन भर चलता रहा। प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने बताया कि करीब 75 प्रतिशत छात्राएं अपना अपना प्रवेश पत्र ले गईं हैं। उन्होंने बताया कि इंटर में 213 और हाईस्कूल में 222 छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 125 इंटरमीडिएट और 180 छात्राएं हाईस्कूल की प्रवेश पत्र ले गईं। शाम करीब पांच बजे तक कॉलेज खुला रहा, लेकिन छात्राओं का आना बंद हो गया। बताया कि परीक्षा केन्द्र को लेकर कालेज में बिजली, पानी फर्नीचर आदि की सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं।
सोमवार को दिन भर स्कूल और कॉलेज में रही छात्र छात्राओं की भीड़, केन्द्रों में परीक्षा को लेकर फर्नीचर, सीसीटीवी आदि दुरुस्त हो रहीं, कॉलेजों को करा रहे सेनेटाइज
मानिकपुर में सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मानिकपुर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियां आदर्श इंटर कालेज में लगभग पूरी हो चुकी है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक कमरे में लगाए गए है। प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह चंदेल ने बताया कि छह कॉलेजों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। बताया कि सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। कालेज की साफ-सफाई के बाद सेनेटाइज कराया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही हैं, जिसकी तैयारियां परीक्षा केन्द्रों पर तेजी से चल रही हैं। सोमवार से इन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्रों का वितरण भी शुरू हो गया, जिससे स्कूल और कॉलेजों में प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ रही। कई कॉलेजों में सुबह से शाम तक जब तक की छात्र-छात्राओं का आना लगा रहा प्रवेश पत्रों का वितरण चलता रहा। वहीं जो कॉलेज परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, उनमें फर्नीचर, बिजली, पंखा आदि दुरुस्त कराने का सिलसिला भी चलता रहा। वहीं सही जानकारी न होने पर देर शाम तक छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्रों को लेकर काफी परेशान भी दिखाई दिए।
राजापुर में प्रवेश पत्र लेने को छात्रों की भीड़
राजापुर में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए कॉलेजों में छात्रों की भीड़ जुटने लगी। तुलसी इंटर कॉलेज में केन्द्र व्यवस्थापक विजय नायक, परीक्षा व्यवस्थापक महेन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक डॉ. जितेन्द्र द्विवेदी व जीआईसी की केंद्र व्यवस्थापिका
Download Link