उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10, 12 के छात्रों के परिणाम जारी करने की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। हालांकि परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जाने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे यानी अब रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन के महज 6 दिन शेष हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की ओर रिजल्ट घोषित करने की डेट का ऐलान जल्द किया जा सकता है। यूपी सरकार ने पहले ही समय रहते छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर बोर्ड को निर्देश दे चुकी है जिससे कि किसी भी छात्र को दूसरे स्कूल या विश्वविद्यालय एडमिशन में असुविधा न हो। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था।
गौरतलब है कि सीआईएससीई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। सीबीएसई का रिजल्ट भी 25 जुलाई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है।
Download Link