हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बनाने में जुटे यूपी बोर्ड ने बच्चों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड को ऐसा पहली बार करना पड़ा। क्योंकि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके थे।
सिर्फ इंटर के उन्हीं परीक्षार्थियों को रोल नंबर मिल सका था,जो प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए थे। शेष अभ्यर्थी रोल नंबर के लिए परेशान थे क्योंकि उसके बगैर रिजल्ट कैसे देख सकेंगे। अब बोर्ड ने वेबसाइट पर रोल नंबर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी अपनी पंजीकरण संख्या अपलोड करके रोल नंबर पा सकते हैं।
इसके अलावा जिले का नाम, स्कूल कोड और अपनी जन्मतिथि अपलोड करके भी रोल नंबर पा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ अड़चन के कारण रिजल्ट घोषित होने में देर हो सकती है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सचिव दिव्यकांत शुक्ल एवं अन्य अफसरों को चर्चा के लिए बुलाया है। वैसे तो बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन बदले हालात में रिजल्ट जारी होने में एक या दो सप्ताह और लग सकते हैं।
शैक्षिक कैलेंडर के लिए अफसरों से मांगे सुझाव
यूपी बोर्ड ने 2021-22 सत्र के शैक्षणिक कैलेंडर के संबंध में अफसरों से सुझाव मांगे हैं। मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों से सुझाव मांगे गए। ताकि कैलेंडर को अंतिम रूप देकर जारी किया जा सके।
Download Link