उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद (UPMSSP) की ओर से कक्षा 8वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी के करीब 96000 छात्रों को इस रिजल्ट का इंतजार था. पहले यह रिजल्ट 09 जुलाई को जारी होने वाला था. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
जो छात्र यूपी संस्कृत बोर्ड परीक्षा (UP Sanskrit Board Result 2022) में शामिल हुए थे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड की अध्यक्ष सरीता तिवारी ने की है.
UP Sanskrit Board Result 2022 - Direct Link
यह परीक्षाएं 26 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई गई थीं. यूपी में कुल 1240 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं.
कैसा रहा रिजल्ट?
इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश भर में 289 परीक्षा केंद्रों की स्थापना हुई थी. इन परीक्षाओं में कुल रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 93484 थी. इसके सापेक्ष 70,409 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. सम्मिलित परीक्षार्थियों में 52322 छात्र और 18087 छात्राएं हैं.
- कक्षा 8वीं संस्कृत प्रथम परीक्षा 2022 पास प्रतिशत: 96.08%
- कक्षा 9वीं पूर्वा मध्यमा परीक्षा 2022 पास प्रतिशत 2022: 68.94%
- कक्षा 10 वीं पूर्वा मध्यम परीक्षा 2022 पास प्रतिशत 2022: 77.05%
- कक्षा 11वीं उत्तर मध्यम परीक्षा 2022 पास प्रतिशत 2022 : 67.03%
- कक्षा 12वीं उत्तर मध्यम परीक्षा 2022 पास प्रतिशत 2022: 79.05%
UPMSSP रिजल्ट जारी
परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी के अनुसार ये परिणाम प्रथमा के अलावा पूर्व व उत्तर मध्यमा की प्रथम, द्वितीय वर्ष परीक्षाओं का है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा निदेशक और परिषद की अध्यक्ष सरिता तिवारी द्वारा 9 जुलाई को लखनऊ में पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में की गई.
UPMSSP Result 2022: ऐसे देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट- fastresult.in and Mobile APP पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर UPMSSP Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने कक्षा का चुनाव करें.
- अगले पेज पर रोल नंबर और कैप्चा कोर्ड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
Download Link