आज यानी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने वाला है। नतीजे जारी करते समय बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी.
जैसे ही 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित होगा, उसके तुरंत बाद fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। विद्यार्थी रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
छात्रों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट के वक्त बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है या उसमें कोई तकनीकी समस्या आ सकती है। ऐसे में आपको वेबसाइट fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्पकी मदद से रिजल्ट चेक करने का तरीका भी आना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप (UP Board Result 2024 ) से फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते है।
टॉपर्स को मिल सकता है इतना कैश प्राइज
आपको बता दे की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स की सूची में शामिल छात्रों को इनाम के तौर पर नकद राशि दी जा सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में यूपी सरकार की ओर से राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिए गए थे. इसके लिए 4.73 करोड़ रुपये रखे गए थे. इसमें लखनऊ के मेधावी छात्रों के लिए अधिकतम 29 लाख रुपये का बजट रखा गया और राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावी छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिये गये.
वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये मिले। वहीं, साल 2022 में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई. एक लैपटॉप भी दिया गया. पुरस्कार पाकर सभी टॉपर्स खुश दिखे , खुशी से झूम उठे थे.
पिछले पांच सालों में कितने प्रतिशत पास हुए
यूपी बोर्ड बारहवीं एग्जाम 2023 में कुल 75,52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वालों में कुल 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के शामिल थे. वहीं 10वीं एग्जाम में कुल 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिसमें लड़कियां 93.34 प्रतिशत और लड़के 86.64 प्रतिशत पास हुए थे. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं 2022 में 85.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, इनमें 90 प्रतिशत लड़कियां और 81.21 प्रतिशत लड़के शामिल थे. यूपी बोर्ड दसवीं 2021 एग्जाम में 29,96,301 में से 29,82,055 स्टूडेंट्स पास हुए थे, और बारहवीं में 97.88 प्रतिशत पास हुए थे. यूपी बोर्ड दसवीं 2020 में 83.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, और बारहवीं में 74.63 प्रतिशत पास हुए थे. साथ ही यूपी बोर्ड दसवीं 2019 में कुल 80,07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, और वहीं बारहवीं में कुल 70.06 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे.
UP Board Result 2024: स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होते ही छात्रों को सबसे पहले fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
Download Link