यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परिणाम जारी करने की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैँ। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव बुधवार की रात दिल्ली रवाना हो गईं है जहां कम्प्यूटर एजेंसियां 10वीं और 12वीं के परिणाम तैयार करती हैं। वहां सचिव अन्य अफसरों के साथ रिजल्ट को अंतिम स्वरूप देंगी। वर्ष 2019 की वार्षिक परीक्षा में 10वीं कक्षा के 3195603 और 12वीं कक्षा के 2611319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
10 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
12 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
वैसे तो यूपी बोर्ड ने अब तक परिणाम घोषित करने की तिथि सार्वजनिक नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की परिणाम 22 से 24 अप्रैल के बीच आने की उम्मीद है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के साथ वाराणसी, मेरठ, बरेली, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसर भी दिल्ली में डटे हुए हैं।
आपको बता दे की 10वीं और 12वीं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के नंबर चढ़ाने का कार्य पूरा हो चुका है। अब बस क्रास चेकिंग हो रही है। जैसे किसी स्कूल के बच्चों का नंबर नहीं है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से उसकी चेकिंग करवा रहे हैं। तथा परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी किन्हीं कारणों से जिन छात्रों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके उसे मंगाया जा रहा है।
Download Link