यूपी बोर्ड के चार क्षेत्रीय कार्यालयों गोरखपुर, मेरठ, बरेली और वाराणसी के 10वीं और 12वीं का परिणाम तैयार हो गया है। सिर्फ इलाहाबाद कार्यालय का रिजल्ट शनिवार शाम तक फाइनल नहीं हो पाया था। बस यही कारण है कि यूपी बोर्ड शनिवार को रिजल्ट जारी करने की तारीख उपलब्ध नहीं कर सका था। लेकिन सूत्रों के अनुसार आज रिजल्ट की तारीख जारी की जा सकती है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
10 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
12 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव पिछले तीन दिन से दिल्ली में ही डटी हुई हैं। बरेली कार्यालय के सभी कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगने की वजह से परिणाम जारी करने में देरी की आशंका बताई जा रही थी। लेकिन वह मसला भी हल हो गया और शनिवार शाम तक बरेली से जुड़े जिलों का रिजल्ट भी फाइनल हो गया।
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में इस बार करीब 32 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 12वीं कक्षा के लिए 26 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी लगभग 58 लाख विद्यार्थियों को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार है। आपको बता दे की रिजल्ट और मेरिट लिस्ट दिल्ली की कम्प्यूटर एजेंसियां तैयार करती हैं। हर वर्ष दिल्ली बेस्ड एजेंसियां ही रिजल्ट तैयार करती है जिसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है।
Download Link