उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां भी चेक कर ली हैं. अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किया जाना है. लेकिन इसी बीच यूपी बोर्ड ने एक नोटिस जारी करते हुए छात्रों और अभिभावकों को आगाह किया है कि, ऐसे लोगों से बचकर रहें जो बोर्ड परीक्षा में फेल या पास कराने का दावा करें.
बोर्ड ने नोटिस में लिखा कि, ‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र /छात्राओं के अंको को बढ़ाने तथा फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है तथा परिषद की छवि खराब की जा रही है. गत वर्ष भी ऐसे साइबर ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.’
नोटिस
कब तक आएगा रिजल्ट
इधर यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो इसे लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे अप्रैल के अंतिम अथवा मई माह के शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं. फिलहाल छात्रों को इससे संबंधित अपडेट पर नजर बनाए रखना चाहिए.
Download Link