यूपी बोर्ड रिजल्ट में कुछ दिन का इंतजार और करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा 25 अप्रैल के आसपास हो सकती है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की कॉपियां चेक करने का काम 31 मार्च 2023 को पूरा हो गया था। अब आगे की प्रक्रिया में करीब 20 दिन लग जाते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कॉपियां चेक हो जाने के बाद एक और संवेदनशील प्रक्रिया शुरू होती है। इस प्रक्रिया में टैबुलेशन और रिजल्ट तैयार करने का काम किया जाता है। इसके बाद कंप्यूटर में नंबर को फीड किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सारी प्रक्रिया में करीब 20 से 25 दिन लगते हैं।
सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल स्वयं आधी रात तक परिणाम बनवाने में जुटे हैं।
5 अप्रैल को परिणाम घोषित होने की अफवाह
कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट से जुड़ा एक फर्जी नोटिस वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि परिणाम 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होंगे। यूपी बोर्ड ने इस नोटिस को फेक करार दिया था। यूपी बोर्ड ने कहा है कि फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 पढ़े - सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी नोटिस
किस वर्ष कब आया परिणाम
2022 18 जून
2021 31 जुलाई
2020 27 जून
2019 27 अप्रैल
2018 29 अप्रैल
2017 09 जून
2016 15 मई
2015 17 मई
2014 30 मई
2013 08 जून
2012 08 जून
2011 10 जून
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। एक या दो विषय में इससे कम नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट मिलेगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा। जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी मार्क्स से कम आएंगे, उन्हें फेल करार दिया जाएगा। फिर से उसी कक्षा में बैठना पडे़गा।
Download Link