यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 से जुड़ी बड़ी खबर है. गौरतलब है कि फिलहाल बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, और बोर्ड तेजी से परीक्षा की कॉपियां चेक कराने में जुटा है. 27 मार्च तक मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटर की 2,78,86,307 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. इस दौरान सभी 258 परीक्षा केंद्रों पर 81376 परीक्षकों ने मूल्यांकन किया.
वहीं बड़ी जानकारी ये है कि कुल 258 मूल्यांकन केंद्रों में से 70 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा भी कर लिया गया है. पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही रिजल्ट जारी करने की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी.
अब तक कुल 6 जिलों, रायबरेली, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, कानपुर देहात और चित्रकूट में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर बोर्ड की ओर से लगातार सभी डीआईओएस से गूगल मीट के जरिए मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की जा रही है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने ये जानकारियां दीं.
पूरा होने वाला है मूल्यांकन
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की कापियों का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में है. बोर्ड ने 1 अप्रैल तक सभी कॉपियां जांचने का लक्ष्य रखा है. इस अवधि में हाईस्कूल एवं इंटर की कुल 3 करोड़ 19 लाख कॉपियां चेक की जानी हैं. कई विषयों की कापी चेकिंग की प्रक्रिया अब पूरी होने को है. इधर बोर्ड लगातार केंद्रों पर नजर रखे हुए है. बोर्ड की ओर से रोजाना कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी मंगाई जा रही है.
Download Link