उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को 5 अप्रैल को परीक्षाफल घोषित किए जाने की विज्ञप्ति वायरल होने के बाद जहां छात्र-छात्राएं हैरत में पड़ गए थे, वहीं बाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खंडन करते इस विज्ञप्ति को फर्जी करार दिया. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 अप्रैल 2023 के आसपास नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड में कक्षा 12 के कई छात्र-छात्राओं की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 और 6 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल के नंबर अपलोड होने के बाद ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद रिजल्ट घोषित करेगा. ऐसे में इससे पहले नतीजे आने की संभावना नहीं है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट से पहले पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को फेक न्यूज से बचने के लिए किसी भी तरह की पुष्टि के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 के लिए इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 में कुल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे थे. इसके बाद परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गईं. वहीं सभी विषयों की कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च को शुरू हुआ और 31 मार्च 2023 को इसे पूरा कर लिया गया.
इससे पहले बीते वर्ष 18 जून 2022 को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं नतीजे घोषित किए गए थे. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं 10वीं की परीक्षा में 85.25 फीसदी छात्र, 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं थीं. कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. इससे पहले साल 2021 में छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था.
Download Link