यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट जल्द ही जारी होंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 50 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम वेबसाइट fastresult.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय अभी तय नहीं है.
24 मार्च को शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 को शुरू हुई थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल , 51,92,689 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 50 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी.
Download Link