यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम ग्रीन जोन के जिलों में 5 मई तथा ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई से चल रहा है। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार तक की सूचना के अनुसार ग्रीन जोन में आने वाले 20 जनपदों में स्थित मूल्यांकन केंद्रों में से 45 केंद्रों पर कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चुका है। इसी के साथ ही ऑरेंज जोन में 2 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
जनपदवार आंकड़ों के अनुसार ग्रीन जोन के 10 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। इन जिलों में सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, हाथरस, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, ललितपुर, महोबा तथा चित्रकूट हैं।
इस प्रकार ग्रीन जोन के जनपदों में 96 प्रतिशत अर्थात 55,18,843 उत्तर पुस्तिकाओं तथा ऑरेंज जोन के जनपदों में 68 फीसदी अर्थात 90,67,387 कुल 1,45,86,230 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। शासन के निर्देशानुसार रेड जोन के जनपदों में मंगलवार से मूल्यांकन शुरू होगा। इन जनपदों के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
Download Link