यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम कई जिलों में तेजी से चल रहा है। अलग-अलग जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन हो रहा है। बस्ती में पहले दिन चारों केंद्रों पर 8514 कापियों का मूल्यांकन हुआ। वहीं बहराइच में राजकीय इंटर कॉलेज में 8647, तारा महिला इंटर कॉलेज 15 हजार 132 और महराज सिंह इण्टर कालेज 6303 कापियां जांची जा चुकी हैं। वहीं लखीमपुरखीरी जिले में मंगलवार तक 180951 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ जो कुल मूल्यांकन का 86 प्रतिशत है। इस तरह मूल्यांकन के काम ने गति पकड़ ली है। इस तरह कहा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जून के आखिरी महीने में आने की संभावना है। दरअसल कोरोना वायरस के संकट के कारण परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी।
छात्रों की सहूलियत के लिए FastResult वेबसाइट https://www.fastresult.in/ भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स fastresult.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे। जबकि इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। हाईस्कूल में बागपत बड़ौत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था।
Download Link