यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 9 अप्रैल को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी जो 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।
वैसे तो बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करना निकाय चुनाव की आचार संहिता के दायरे में नहीं आता लेकिन किसी प्रकार की विधिक अड़चन से बचने के लिए निर्वाचन आयुक्त से अनुमति मांगी गई है। बोर्ड ने 27 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित करने की तैयारी की है। परिणाम बनाने का काम अंतिम चरण में है और आयोग की अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट घोषित करने की तारीख भी जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 27 अप्रैल को को बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना जताई गई थी। लेकिन अब परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल 2023 से पहले ही घोषित किए जा सकते हैं।
Download Link