यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षक परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रहीं, अब स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार हैं। हालांकि परीक्षा के एडमिट कार्ड स्कूल के प्रमुख ही यूपी बोर्ड के वेबसािट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और स्टूडेंट्स को देंगे।
आपको बता दें कि स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक कर लें और इसमें लिखित सभी जानकारी का अच्छे से मिलान कर लें। यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी तो इंटर की परीक्षा भी 4 मार्च 2023 तक पूरी हो जाएंगी।
उम्मीद है कि फरवरी से पहले सप्ताह में सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं पर बारकोड का इस्तेमाल करेगा जिससे कि परीक्षाओं में होने वाली धांधली पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।
कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 12वीं क्लास वालों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा। होली इस बार आठ मार्च को पड़ रही है जबकि यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं चार मार्च को ही समाप्त हो जाएंगी।
सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेंगी।
वहीं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी।
Download Link