उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले छात्रों और अभिभावकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ठगों और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
परिषद ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। परिषद ने कहा कि रिजल्ट के नाम पर छात्रों के साथ साइबर ठगी की जा रही है। ठग छात्रों से 10वीं और 12वीं के अंक बढ़ाने से लेकर फेल-पास कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के झांसे में न आएं।
यूपी बोर्ड ने जारी की आधिकारिक सूचना
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह की तरफ से माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर जारी की गई सूचना में लिखा है, “सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एंव उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है। गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत किया गया था”।
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने किया छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध
इस सरकारी सूचना में आगे लिखा गया है, “अतः: समस्त परीक्षार्थियों एंव उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आयें। ऐसे फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें”।
पिछले साल भी बोर्ड ने जारी की थी एडवाइजरी
पिछले साल 2024 में यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी करने से पहले, छात्रों और अभिभावकों को नंबर बढ़ाने और पास करवाने का झांसा देने वाले ठगों और साइबर फ्रॉडों से बचने की अपील की गई थी।
Download Link