यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बनकर तैयार हो गया है। शासन से अनुमति नहीं मिलने की वजह से यह तय नहीं हो पा रहा है की किस दिन यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आप फ़ास्ट रिजल्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इसे देख सकते है।
10 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
12 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव खुद दिल्ली जाकर डटे रहे और वही रहकर परिणाम तैयार करा दिया है। आपको बता दे की जिस दिन तारीख तय होगी उसके कम से कम चौथे दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा। यदि मंगलवार यानी आज रिजल्ट तारीख जारी होती है तो 26 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद नहीं है। इस वर्ष रिजल्ट जारी करने में देरी का कोई ठोस कारण मिल नहीं पा रहा है। जबकि यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा में दो दर्जन से ज्यादा विषयों में दो प्रश्नपत्र के बदले में एक पेपर कर दिया था।
इसके चलते मूल्यांकन कार्य भी समय से पूरा हो गया। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट में देरी के कारण परीक्षा में सम्मिलित लगभग 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है। यूपी बोर्ड ने पिछले साल 29 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को घोषित किया था।
Download Link