राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 11 अप्रैल को 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल महात्मा ज्योति फुले जयंती के कारण आज अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसके कारण मंगलवार आज होने वाली आरबीएसई 10वीं, 8वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगीं।
कार्यक्रम | ऑफिसियल नोटिस |
---|---|
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम परिवर्तन के संबंध में आदेश (11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण ) | Click Here |
Rajasthan Board 8th Exam Postponed New Date Notice | Click Here |
Rajasthan Board 10th & 12th Class Postponed New Date Notice | Click Here |
राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा राजस्थान में जारी है तथा इसमें अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं लेकिन 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है तथा अब 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित करवाई जाएगी ।
राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा जो 11 अप्रैल को आयोजित हो रही थी ऑटोमोटिव (101) सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) स्वास्थ्य देखभाल (103) सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएँ (Tes) (104) फुटकर बिकी (105) / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (106) / निजी सुरक्षा (107) / परिधान निर्माण, व और गृहसज्जा (108) / इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर ( 109 ) / कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलीकॉम ( 112) / बैंकिंग फाइनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस (113) / कन्स्ट्र (114) / फूड प्रोसेसिंग ( 115 ) संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र ) (95 / 2) अब वह परीक्षा 13 अप्रैल 2023 को आयोजित करवाई जाएगी ।
इसके लिए कल ही बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। सेकंडरी व्यावसायिक विषयों और सीनियर सेकंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम-द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरूवार को होंगी।
परीक्षा 8.45 से 11.45 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र सुबह 8.30 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। आंसरशीट सुबह 8.45 बजे वितरित की जाएंगी।
Download Link