यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाती हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.
इन दिनों यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट fastresult.in पर अपलोड किए जाएंगे. इसके बाबत स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर ही नोटिफिकेशन के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में कई सवाल गलत पूछ लिए गए थे. इनके बदले में स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए जाएंगे (UP Board Bonus Marks).
कई सवाल थे आउट ऑफ सिलेबस
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कई सवाल आउट ऑफ सिलेबस पूछ लिए गए थे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन स्टडी के जरिए परीक्षा की तैयारी की थी. इसलिए यूपीएमएसपी बोर्ड ने 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया था. लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 102 सवाल इसी कम किए गए सिलेबस से पूछ लिए गए थे.
इन विषयों में मिलेंगे बोनस मार्क्स
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में हिंदी, सामान्य हिंदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, प्राविधिक कला, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र (नया पाठ्यक्रम), व्यवसाय अध्ययन (नया पाठ्यक्रम), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (पुराना पाठ्यक्रम) विषयों में कुल 102 गलत सवाल पूछ लिए गए थे. इनके बदले में स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए जाएंगे.
Download Link