RBSE 12th Result 2024 Toppers List : ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम,मार्क्स और जिलेवार टॉपर सूची देखें -  चेक फुल डिटेल

By: FastResult

Updated on: May 20, 2024 | 4:27 pm, May 20, 2024 | 1:01 pm

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) आज (20 मई) दोपहर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है, जिसमें 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट के रिजल्ट घोषित किए गए है। छात्रों के लिए आरबीएसई कक्षा 12 परिणाम का लिंक   fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है । छात्र अपना 10वीं 12वीं रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते है. विद्यार्थी रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की गई है.

👉 RBSE Board 12th Result 2024 Direct Link

RBSE 12th Result 2024 Toppers List :  यूपी बोर्ड के टॉपर

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट घोषित नहीं करता। पिछले कुछ साल पहले राजस्थान बोर्ड ऐसा करना बंद कर चुका है। स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंट में बहुत से स्टूडेंट्स के मार्क्स बढ़ जाते हैं। ऐसे में बोर्ड को मेरिट जारी करना सही नहीं लगता।

◙ झुंझुनूं  में चिडावा कस्बे की बिगोदना की रितिका ने कमाल कर दिया है। रितिक ने 99.40 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए है। रितिका के पिता ड्राइवर है। प्राइवेट स्कूल में बस चलाते है। रितिका चिडावा में खेतड़ी रोड फाटक के पास स्थित आरपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है।

◙ झुंझुनूं में कॉमर्स के 767 लड़कों और 385 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 757 लड़कों और 384 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें 560 लड़कों ने और 356 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। कॉमर्स में झुंझुनूं का रिजल्ट 99.47 परसेंट रहा।

◙ सोशल मीडिया पर राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में खैरथल की छात्रा प्राची सोनी के टॉपर होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्राची ने 500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रचा है। साइंस संकाय के सभी पांच सब्जेक्ट (​हिंदी, इंग्लिश, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स) में 100 में से 100 नंबर आए हैं।

RBSE 12th Result 2024 : ओवरऑल पास प्रतिशत

 इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स ( RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024 ) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा।

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 17271 छात्रों में से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राओं फर्स्ट डिविजन से पास हुईं। 

इस बार 12वीं बोर्ड आर्ट्स में 276307 छात्रों ने बुकिंग लॉज के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें 270829 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, 260130 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। यहां, लड़कियों की बात करें, आर्ट्स में 299542 में लड़कियों ने पेंडिकान क्लास के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें 29,64,50 लाइक वैलेरियन शामिल थे। वहीं, इनमें से 29,0569 लड़कियों ने एग्जाम पास किया है।

RBSE 12th Result 2024 :  देखें स्ट्रीम के अनुसार पास प्रतिशत

आरबीएसई 12वीं का समग्र परिणाम सभी स्ट्रीमों के लिए अच्छा है। नीचे दी गई तालिका में स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत देखें। आरबीएसई 12वीं कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत अच्छा है, जिसमें 98.95% अभ्यर्थी पास हुए हैं।

स्ट्रीम

पास प्रतिशत

साइंस

97.73%

आर्ट्स

96.88%

कॉमर्स

98.95%

Rajasthan RBSE 12th Result 2024 Updates: तीनों संकायों में लड़कियां आगे

संकाय

लड़के (%)

लड़कियां (%)

विज्ञान

97.08%

98.90%

वाणिज्य

98.66%

99.51%

कला

95.80%

97.86%

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे

श्रेणी

लड़के

लड़कियां

कुल

पंजीकृत उम्मीदवार

2,77,762

3,00,732

5,78,494

उपस्थित उम्मीदवार

2,72,059

2,97,516

5,69,575

उत्तीर्ण उम्मीदवार

2,60,629

2,91,160

5,51,789

उत्तीर्ण प्रतिशत

95.80%

97.86%

96.88%

👉 आर्ट्स स्ट्रीम 2024 - फुल परिणाम सारांश - PDF Download

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: विज्ञान स्ट्रीम के नतीजे

श्रेणी

संख्या

प्रतिशत

कुल पंजीकृत उम्मीदवार

2,60,078

-

कुल उम्मीदवार उपस्थित हुए

2,58,071

-

कुल अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए

2,52,205

97.73%

कुल लड़के उत्तीर्ण हुए

1,61,014

97.08%

कुल लड़कियां उत्तीर्ण हुईं

91,191

98.90%

👉 विज्ञान स्ट्रीम 2024 - फुल परिणाम सारांश - PDF Download

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे

👉 कॉमर्स स्ट्रीम 2024 - फुल परिणाम सारांश - PDF Download

RBSE 12th Result 2024 : जिलेवार प्रदर्शन कैसा रहा?

जयपुर में आट्‌र्स में कुल 19430 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें 19151 ने परीक्षा दी। इनमें से 18091 स्टूडेंट पास हुए। कुल रिजल्ट 94.47% रहा। जयपुर में कॉमर्स का रिजल्ट 98.71% रहा। साइंस का रिजल्ट 97.41% रहा।

अजमेर जिले में कॉमर्स 98.14%, आर्ट्स 97.30% और साइंस का 95.85 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

बीकानेर में राजस्थान बोर्ड साइंस के 3 हजार 619 लड़कों और एक हजार 872 लड़कियों ने आवेदन किया था। जिसमें 3 हजार चार सौ 91 लड़कों और एक हजार 863 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें दो हजार 938 लड़कों ने और 1761 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है। साइंस में बीकानेर का रिजल्ट 96.95 परसेंट रहा।

चूरू जिले में इस साल बेटियों ने फिर से एक बार बेटों को तीनों संकाय में पछाड़ दिया है। चूरू का साइंस का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत, कॉमर्स का 99 प्रतिशत और आर्ट्स का 96 प्रतिशत रहा है।चूरू में साइंस में 94.29 प्रतिशत लड़कों और 99.61 प्रतिशत लड़कियां, कॉमर्स में 98.99 प्रतिशत लड़कों और 99.69 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं आर्ट्स में लड़कों का 95.41 प्रतिशत और लड़कियों का 96.31 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का आर्ट्स में प्रदर्शन

रैंक

जिले का नाम

पास प्रतिशत

1

जोधपुर ग्रामीण-

98.75

2

सीकर

98.67

3

बाड़मेर

98.30

4

डीडवाना कुचामन

98.30

5

सिरोही

98.16

6

कोटपुतली बेहरोर

98.16

7

जैसलमेर

98.12

8

केकरी

98.11

9

फलौदी

98.41

10

शाहपुरा

98.09

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का आर्ट्स में प्रदर्शन - PDF Download

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का कॉमर्स में प्रदर्शन

रैंक

जिले का नाम

पास प्रतिशत

1

बूंदी

100

1

सवाई माधोपुर

100

1

कोटा

100

1

बाड़मेर

100

1

बारन

100

1

राजसमंद

100

1

प्रतापगढ़

100

1

अनूपगढ़

100

1

डीडवाना कुचाम

100

1

केकरी

100

1

डूडू

100

1

कोटपुतली बहरोर

100

1

फलोदी

100

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का कॉमर्स में प्रदर्शन - PDF Download

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का साइंस में प्रदर्शन

रैंक

जिले का नाम

पास प्रतिशत

1

शाहपुरा

99.35

2

सीकर

99.29

3

डीडवाना कुचाम

98.95

4

नागौर

98.84

5

नीम का ठाणा

98.65

6

केकरी

98.58

7

जोधपुर ग्रामीण

98.56

8

गंगापुर सिटी

98.37

9

फलोदी

98.26

10

सालुम्बेर

98.23

राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 के जिलों का साइंस में प्रदर्शन - PDF Download

RBSE Board Result 2024: स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

  • राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होते ही छात्रों को सबसे पहले  fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाना होगा।

  • होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।

  • अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।

  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now