राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2021 की सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 270 परीक्षार्थियों को 2 साल के लिए 6,48,000 रूपये की छात्रवृत्ति जारी की है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड द्वारा विगत वर्षों से मेरिट सूची बन्द किये जाने के निर्णय के पश्चात् सभी परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार छात्रवृत्ति जारी की जाती है।
वर्ष 2021 की सैकण्डरी परीक्षा में कुल 821 परीक्षार्थी दो वर्ष के लिए प्रति माह 400 रुपये छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र है। इस संवर्ग में अब तक 270 परीक्षार्थियों ने ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। पात्र पाये जाने पर उन्हें छात्रवृत्ति जारी कर दी गई।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के प्रतिभावान परीक्षार्थियों को तीन वर्ष तक प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृति दिये जाने का प्रावधान है जिसमें सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में प्रथम 40 स्थानों पर, सीनियर सेकेंडरी वाणिज्य, कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में प्रथम 20-20 स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थियों को इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना जाता है।
इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर प्रथम 150 स्थानों पर तथा प्रवेशिका में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 400 रूपये की छात्रवृत्ति दो वर्ष के लिए दी जाती है।
Download Link