राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है, इसलिए आरबीएसई इस सप्ताह 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड 30 मई 2024 से पहले नतीजे जारी कर सकता है.
छात्र अपने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर को रिजल्ट के लिंक पर दर्ज करना होगा।
👉 Direct Link to Check Rajasthan Board 10th Result: Click Here
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का पास प्रतिशत, टॉपर छात्रों के नाम आदि की जानकारी दी जाएगी. मेरिट लिस्ट नहीं आने की संभावना है.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में, छात्रों को तभी पास माना जाएगा, जब उन्हें प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। यदि कोई छात्र अपने नतीजों से नाखुश नहीं होगा, वे री- चेकिंग या रिव्युलैशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा। बता दें, राजस्थान बोर्ड ने पिछले पांच वर्षों से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल भी ऐसा ही किए जाने की संभावना है।
RBSE 10th Result 2024 : फेल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम
अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे इसी साल पास होकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेना होगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए मिलेगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'रिजल्ट केटेगरी - राजस्थान ➝ बोर्ड सेलेक्ट➝ क्लास 10th सेलेक्ट ' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें
Download Link