राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( राजस्थान बोर्ड या आरबीएसई ) कल दोपहर 4 बजे कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। ये जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटसरा ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, 'कल दिनांक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जायेगा।' राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा Fastresult की वेबसाइट और Mobile App पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
हर बार की तरह इस बार भी 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। यानी टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी। 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।
अभी से स्ट्रीम के बारे में सोचें 10वीं के छात्र
10वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट से पहले का समय व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। उन्हें स्ट्रीम पर मंथन करना चाहिए। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। फैसले से पहले जरूरी है कि आप हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
कोरोना पॉजिटिव होने पर छात्र को सप्लीमेंट्री में मौका
जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।
कैसा रहा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है।
वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
आर्ट्स में इस बार कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए। करीब 5.80 लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी।
Download Link