राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक एवं अजमेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने 13 अप्रैल को सम्पन्न हुई बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं के परिणामों को समय पर जारी करने के निर्देश दिये है।
अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में मेहरा ने परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन एवं परिणाम कार्य की जानकारी के बाद लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये। किसी भी स्तर पर कोताही होने सम्बन्धित के खिलाफ ठोस कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम समय पर तैयार करने के लिये पूरे राज्य को 9 संभाग में विभाजित कर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
साथ ही केन्द्रीय मूल्यांकन राज्य के 23 जिलों में जिला शक्षिा अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के अंक आनलाइन भेजने के निर्देश भी दिये गये है।
पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 13 जून को जारी हुआ था। 10वीं में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। वहीं पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड आरबीएससी 12वीं रिजल्ट स्ट्रीम के हिसाब से अलग अलग दिन जारी किया गया था।
1 जून 2022 को जहां आरबीएसई 12वीं साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट जारी किया गया था, वहीं 1 जून को आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉर्मस में 97.53 फीसदी और साइंस में 96.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स में छात्र 96.93 प्रतिशत और छात्राएं 98.62 प्रतिशत पास हुईं। साइंस में 95.98 फीसदी लड़के और 97.5 फीसदी लड़कियां पास हुईं। जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा था।
Download Link