राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षा संयुक्त निदेशकों और जिला शक्षिा अधिकारी (माध्यमिक) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें 24 मार्च से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गहन मंथन किया गया।
अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं से राज्य के 20 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों का भविष्य और उनकी परिजनों की आकांक्षाएं जुड़ी है इसलिए यह परीक्षा संवेदनशील है। सभी को इसे मिशन परीक्षा के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की 24 मार्च से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा तथा 31 मार्च से सेकंडरी परीक्षा आयोजित होगी जिसके लिए राज्यभर में छह हजार परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नकल रोकने के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बोर्ड प्रबंधन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा लेकिन शिक्षा अधिकारियों के लिए भी यह एक संवेदनशील चुनौतीपूर्ण कार्य है।
बैठक में मौजूद बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र की परीक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 15 मार्च को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साथ ही अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं जिसके टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। परीक्षार्थी कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है।
Download Link