राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू हो सकती हैं। परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आज बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक बुलाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद विस्तृत डेटशीट जारी कर दी जाएगी। बताया जा रही है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में इस वर्ष 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन उप सचिव आकाश रंजन ने बैठक के बारे में सूचना जारी की है। डेटशीट जारी होते ही rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकेगी।
इस बार बोर्ड परीक्षााएं 100 फीसदी सिलेबस के साथ होंगी और बोर्ड पिछले साल के एग्जाम पैटर्न को नहीं अपनाएगा। राजस्थान बोर्ड से सीबीएसई और यूपी बोर्ड डेटशीट जारी कर चुके हैं।
पिछले साल (2023) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।
वहीं पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड आरबीएससी 12वीं रिजल्ट स्ट्रीम के हिसाब से अलग अलग दिन जारी किया गया था। 1 जून 2023 को जहां आरबीएसई 12वीं साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट जारी किया गया था, वहीं 1 जून को आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉर्मस में 97.53 फीसदी और साइंस में 96.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स में छात्र 96.93 प्रतिशत और छात्राएं 98.62 प्रतिशत पास हुईं। साइंस में 95.98 फीसदी लड़के और 97.5 फीसदी लड़कियां पास हुईं। जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा था।
Download Link