राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं। अब जुलाई का आखरी हफ्ता शुरू हो चुका है ऐसे में राजस्थान बोर्ड दो-तीन दिन में जल्द ही नतीजों का ऐलान कर सकता है। राजस्थान बोर्ड ने कुछ सप्ताह पहले स्थानीय मीडिया को बताया था की 10वीं परीक्षाओं के नतीजे जुलाई अंत में जारी किए जाएंगे। यानी अब जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी हो जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं लेकिन आप Fastresult की वेबसाइट और Mobile App पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
जून अंत में हुए 10वीं के दो पेपर-
राजस्थान बोर्ड 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर्स की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।
RBSE 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के जारी हो चुके नतीजे-
राजस्थान बोर्ड अब तक दो चरणों के नतीजे का ऐलान कर चुका है और अब तीसरे चरण में 10वीं कक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी कर सकता है। आपको बता दें कोरोना संकट में छात्रों के कुछ पेपर स्थगित होने के बाद जून में कराए गए इसके बावजूद भी इस बार तीनों वर्गों का रिजल्ट बेहतर रहा। उम्मीद है कि 10वीं के रिजल्ट में भी छात्रों का पास प्रतिशत अधिक से अधिक रहेगा।
Download Link