माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच निर्धारित की गई हैं। यहां देखें कक्षा 12वीं की डेटशीट
बता दें, जयपुर में तीन चरणों में प्रश्न पत्र का वितरण किया जा रहा है। पहले चरण में 216 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र का वितरण हो चुका है। परीक्षा के लिए जयपुर में 573 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 432 सरकारी स्कूल और 141 प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 2 लाख 15 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं।
कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड
राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि एडमिट कार्ड को स्कूलों के प्रिंसिपल उन्हें दिए गए आईडी / पासवर्ड से डाउनलोड करेंगे और उनकी हार्ड कॉपी निकालकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। स्कूल एडमिट कार्ड में दी गई सभी डिटेल्स जांच भी लेंगे। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के Online Admit Card For Main Exam 2022 के लिंक पर उपलब्ध होंगे।
Download Link