पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% अंको के साथ टॉप किया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 85.8 फीसदी छात्र पास हुए हैं पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा सुबह करीब 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। बताया जा रहा है छात्र अपना रिजल्ट Fast Result वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर दोपहर में 3 बजे के बाद चेक कर पाएंगे।
10वीं कक्षा का रिजल्ट: यहाँ देखे
इस साल करीब 3.40 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है और 3.80 लाख छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है आपको बता दे पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह के अंत में जारी किया जाएगा।
पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट उसी तरह घोषित जाएगा जिस तरह से पंजाब बोर्ड की परंपरा रही है। बोर्ड पहले मेरिट लिस्ट जारी करेगा और उसके बाद Fast Result वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर ही 24 घंटों के अंदर छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
हर वर्ष करीब 5 लाख छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा देते हैं और करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण करवाते हैं। पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में कुल 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। जबकि 12वीं कक्षा में कुल 65.97 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वर्ष 2018 में 10वीं कक्षा के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। और साथ ही लुधियाना की अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में टॉप किया था। जबकि प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और रिया 98% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Download Link