वर्ष 2023-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिये परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रकिया जारी है यूपी बोर्ड के निर्देश पर स्थानीय स्तर से परीक्षा केंद्र निर्धारण से पूर्व कॉलेजों का स्थलीय सत्यापन कराया जा चुका है। अब सत्यापन रिपोर्ट यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड करायी जायेगी।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिये केंद्र निर्धारण की प्रकिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने केंद्र निर्धारण से पूर्व कॉलेजों का स्थालीय सत्यापन कराया है। जिले में सत्यापन का कार्य 32 राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने किया।
प्रधानाचार्यों ने स्थलीय सत्यापन के दौरान 35 बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की। सत्यापन के दौरान प्रधानाचार्यों ने देखा कि कॉलेज में पर्याप्त फर्नीचर है या नहीं। सीसीटीवी कैमरें लगे हैं या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कैसी है, डबल लॉक की अलमारी है या नहीं आदि बिंदुओं को रिपोर्ट में शामिल किया और सत्यापन रिपोर्ट डीआईओएस के लिये सौंप दी।
डीआईओएस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों द्वारा स्थलीय सत्यापन के दौरान तैयार की रिपोर्ट यूपी बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड करायी जायेगी। इसके लिये डीआईओएस दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। रिपोर्ट बोर्ड की साइट पर फीड होने के बाद बोर्ड की ओर से जो दिशा निर्देश जारी होंगे उसके आधार पर केंद्र निर्धारण को लेकर आगे की प्रकिया शुरू होगी।
दागी कॉलेज नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
जिन कॉलेजों में वर्ष 2023 में परीक्षा के दौरान नकल पकड़ी जा चुकी है या फिर परीक्षा के दौरान अन्य किसी प्रकार की गड़बड़िया उजागर हुयीं, उन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा। इस संबंध में डीआईओएस ने अलग से बोर्ड को पत्राचार किया है।
जिले कुल 276 कॉलेज
जिले में कुल कॉलेजों की संख्या 276 है। इनमें वित्तविहीन कॉलेजों की संख्या 200 है। जबकि 41 शासकीय सहायता प्राप्त कॉलेज हैं। जिले में राजकीय कॉलेजों की संख्या 35 है। इन सभी कॉलेजों का केंद्र निर्धारण से पूर्व सत्यापन किया गया है।
वर्ष 2023-24 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिये परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रकिया जारी है। बोर्ड के निर्देश पर राजकीय कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से कॉलेजों का स्थलीय सत्यापन कराया जा चुका है, जो रिपोर्ट मिली है उसे अब यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड कराया जायेगा।
Download Link