मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) इस सप्ताह या अगले सप्ताह 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। कोरोना काल की वजह से 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराईं गई थीं। कई रिपोट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि नतीजे अगस्त में भी जारी हो सकते हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा आप Fastresult की वेबसाइट और Mobile App पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
Download Link