मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE), भोपाल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए।एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट में कई ऐसे छात्र भी जिनके रिजल्ट में पूरक परीक्षा या नी सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आई है। इन छात्रों को जिस विषया में दो से अधिक अंकों से फेल हुए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।परीक्षा की को दी जा रही मार्कशीट में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे ठीक कराने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है। छात्रों को 15 दिन के भीतर एमपीऑनलाइन के कियोस्क अथवा www.mpbse.mponline.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा वाले छात्रों में से 10वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच होगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा वाले छात्रों में से 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 के बीच होगी।
इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। एमपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं।
Download Link