मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एक हफ्ते पूर्व 20 मई जारी हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं के आयोजन के लिए टाइम-टेबल को संशोधित करते हुए फ्रेश डेट शीट जारी की है। एमपीबीएसई, एमपीबोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट 2020 के मुताबिक परीक्षाएं 9 जून से ही शुरु होंगी लेकिन ये परीक्षाएं 15 जून की बजाय अब 16 जून 2020 तक चलेंगी।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में दो अतिरिक्त विषयों के पेपरों, इकनॉमिक्स और क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्टर को शामिल किया है, ये दोनो ही पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में इन्ही दोनो पेपरो को 16 जून को आयोजित किया जाना है।
छात्र एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम fastresult वेबसाइट, www.fastresult.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से भी एमपी 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीबोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट 2020 यहां डाउनलोड करें
ये हैं संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश बोर्ड की हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं के लिए जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सामान्य और दिव्यांग दोनो ही वर्गों के छात्रों के लिए लागू होगा।
बता दें कि राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत कुछ पेपरों का आयोजन नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) के मद्दनेजर स्थगित कर दी गयीं थीं। इसके बाद बोर्ड द्वारा इन पेपरों के लिए डेटशीट 20 मई को जारी की गयी थी।
Download Link