सत्र 2022-23 की परीक्षा में 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले प्रदेश के 78 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। इसमें भोपाल संभाग के करीब 12 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को लाल परेड ४ मैदान में आयोजित समारोह में लैपटॉप वितरित करेंगे। एमपी बोर्ड की इस बार 12वीं का रिजल्ट 55 फीसदी रहा है । इसमें 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 78 हजार है।
इसीलिए सरकार द्वारा इस वर्ष भी सभी कैटेगरी के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए पात्र माना गया है। पिछले सत्र में लैपटॉप पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 91 हजार थी। लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में जिले के 3, 693 टॉपर सहित संभाग के 12 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कार्यक्रम में 47 जिलों से एक- एक टॉपर और एक-एक टीचर को भी बुलाया गया है।
1 स्कूटी: इस वर्ष सरकार ने सरकारी स्कूलों के टॉपर को स्कूटी देने की घोषणा की है। ये टॉपर 75 फीसदी के क्राइटेरिया में आते हैं। ऐसे में सभी सरकारी स्कूलों के टॉपर को लैपटॉप के साथ स्कूटी भी दी जाएगी। हालांकि अभी तय नहीं है कि लैपटॉप के साथ स्कूटी की राशि मिलेगी या बाद में दी जाएगी। मुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश भर के टॉपर के खातों में एक क्लिक के साथ राशि ट्रांसफर की जाएगी। अभी स्कूटी की राशि के वितरण पर विचार हो रहा है।
इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री,
स्कूल शिक्षा विभाग
Download Link