एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल, फीस और दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 12वीं, 10वीं सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा, 12वीं वोकेश्नल (सेकेंड चांस) परीक्षा के आवेदन पत्र 31 मई 2023 से भरे जाएंगे। एमपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं में बेस्ट फाइव योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया है। बेस्ट फाइव योजना के तहत यदि छात्र एक विषय में फेल होता है और उसका परीक्षा परिणाम पास घोषित किया गया है, तो अगर छात्र फेल वाले विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठ सकता है। ऐसे छात्र 31 मई से 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। अगर कोई विद्यार्थी रीचेकिंग के लिए आवेदन करता है और उसका रिजल्ट बदल जाता है तो ऐसे छात्र एग्जाम शुरू होने से एक दिन पहले तक यानी 16 जुलाई तक परीक्षा आवेदन कर सकेंगे।
MP Board 10th 12th Supplementary Exam Date Sheet 2023 : Direct Link
जो विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने के योग्य हैं, वह एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर सप्लीमेंट्री के विषय, रोल नंबर की जानकारी देकर फीस का भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। जो छात्र खुद कियोस्क में जाकर आवेदन नहीं करना चाहते वह अपने स्कूल में जाकर अपना नाम, रोल नंबर, पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ फीस जमा कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड ने 12वीं में केवल एक विषय तथा 10वीं में दो विषय में फेल छात्रों को सप्लीमेंट्री दी है। 12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को और 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच तय परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
10वीं हो या 12वीं, परीक्षा के ऐसे विषय जिनमें प्रैक्टिकल होता है, उनमें थ्योरी या प्रैक्टिकल जिनमें भी विद्यार्थी फेल रहे हैं, उस भाग में ही बैठना होगा। अगर कोई विद्यार्थी केवल प्रैक्टिकल में फेल है तो थ्योरी में बैठने की जरूरत नहीं है। अगर कोई प्रैक्टिकल में पास है और थ्योरी में फेल है तो उसे प्रैक्टिकल देने की जरूरत नहीं है।
सप्लीमेंट्री परीक्षा फीस
* प्रति विषय परीक्षा शुल्क - 10वीं 12वीं रेगुलर व प्राइवेट - 350 रुपये
* एग्जाम फीस (12वीं वोकेश्नल) - दो विषय तक - 350 रुपये, चार विषय तक - 500 रुपये, चार से अधिक विष तक - 600 रुपये
* ऑनलाइन कियोस्क संचालक को देय शुल्क - (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त) 25 रुपये
Download Link