शिक्षक विद्यार्थियों को क्या पढ़ाएंगे, इस पर असमंजस - राज्य शिक्षा केंद्र से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 17 अप्रैल से पढ़ाई शुरू करने के आदेश मिले हैं। पढ़ाई पहली से 12वीं तक सभी क्लासों में शुरू करना है। हालांकि अभी तक किसी भी क्लास का रिजल्ट नहीं आया है और मूल्यांकन जारी है।
ऐसे में विद्यार्थी किस क्लास की पढ़ाई करेंगे और शिक्षक विद्यार्थियों को क्या पढ़ाएंगे, इस पर असमंजस है। सोमवार को 8वीं का संस्कृत का पेपर हुआ। शनिवार को गणित के पेपर के साथ 5वीं की परीक्षा खत्म हुई। ऐसे में दोनों ही क्लासों का मूल्यांकन शुरू नहीं हुआ और विद्यार्थियों को अगली क्लास की पढ़ाई शुरू करना होगी।
बोर्ड क्लासों को छोड़कर अन्य सभी क्लासों के विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट करने का नियम है, लेकिन अभी तक किसी भी क्लास का मूल्यांकन पूरा नहीं है।
विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया, किताबें बांटी -
सत्र 2023-24 की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को सुबह स्कूल बुलाया गया और उन्हें किताबें भी बांटी गईं। हालांकि दोपहर को 8वीं की क्लास का अंतिम पेपर था तो स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई। विद्यार्थियों को किताबें देकर अगली क्लास के विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
मूल्यांकन के बीच पढ़ाई कराने का दबाव -
10वीं और 12वीं का 50 प्रतिशत मूल्यांकन हो चुका है। 5वीं 8वीं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। अन्य सभी क्लासों के रिजल्ट तैयार करने का काम जारी है। 1 मई से शिक्षकों की छुट्टी लगने वाली है। ऐसे में 30 अप्रैल के पहले कैसे भी मूल्यांकन और रिजल्ट का काम खत्म करना है।
आदेश को लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं है -
फिलहाल परीक्षाओं का दौर समाप्त हुआ है। मूल्यांकन और रिजल्ट बनाने का काम जारी है। ऐसे में नए शिक्षण सत्र को शुरू करने के आदेश तो मिले हैं, लेकिन अभी आदेश को लेकर कुछ भी तय नहीं है। भोपाल स्तर से आदेश में संशोधन होने की संभावना है।
मंगलेश व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी
Download Link