मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (MP Board Result 2022) जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक में रिजल्ट (MP Board Result 2022) घोषित किया. इस बार रिजल्ट (MP Board Result 2022) में छात्राओं ने बाजी मारी है. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा (MP Board Supplementary Exam 2022) जून के महीने में आयोजित की जा रही है. कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून और 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से आयोजित होगी.
बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे छात्रों के लिए म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड (MPSOS) से एक और मौका दिया जा रहा है. रुक जाना नहीं योजना के तहत फेल परीक्षार्थी साल बचाने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. “रूक जाना नहीं” योजना के तहत केवल फेल विषयों की परीक्षा में ही शामिल हो सकेंगे. वर्ष 2021 में एक भी परीक्षार्थी कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में फेल नही हुए थे. जनरल प्रमोशन देने के चलते परीक्षा रिजल्ट शत प्रतिशत घोषित हुआ था.
कक्षा 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र छात्राओं को पूरक परीक्षा (MP Board Supplementary Exam 2022) के जरिए एक और मौका दिया जा रहा है. कक्षा 12वीं में इस साल 96751 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा (MP Board Supplementary Exam 2022) 20 जून 2022 को आयोजित होगी. कुल 1 लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं में फेल हुए है. कक्षा 10वीं में 12 परीक्षार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से एक और मौका दिया जा रहा है. इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा (MP Board Supplementary Exam 2022) के शामिल होंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक यानी 9 दिन तक आयोजित की जायेगी. कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी फेल हुए है.
Download Link