एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा,जिसकी तैयारी की जा रही है. शिक्षा मंत्री तकरीबन 1:00 बजे बोर्ड ऑफिस पहुंचेंगे और सिंगल क्लिक से परिणाम जारी करेंगे
उम्मीद की जा रही है कि इस बार का रिजल्ट बीते सालों के मुकाबले में बेहतर रहेगा. बीते 5 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो साल 2019 का कक्षा 12वीं का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. कक्षा 10वीं का साल 2021 का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहा है.
बोर्ड के अधिकारियों द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास प्रतिशत और मेरिट सूची की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.साल 2021 में कक्षा 10वीं कक्षा-12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा इस बार ऑफलाइन आयोजित हुई थी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित हुई थी. बीते साल कोरोना के चलते छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया था.
कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में कक्षा 10वीं- कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर रिजल्ट तैयार किया गया था. साल 2021 में छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन नहीं देना पड़े, इसी के चलते इस बार 60 साल के इतिहास में पहली बार परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी.
Download Link