मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी। इन तिथियों की सूचना के लिए एक पत्र जारी किया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया पत्र
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी इस पत्र के अनुसार हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड) और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
छात्रों की सुविधा के लिए जल्द जारी हुई तिथियां
बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं की तारिखों का ऐलान समय से पहले किया गया है। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई को बुरा असर पड़ा है। इसको देखते हुए इसबार जल्द ही तिथियां बता दी गई हैं। ऐसा इसलिए ताकि छात्र समय से ही परीक्षा की तैयारी कर लें।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2023 डाउनलोड करने के चरण
-
जारी होने पर एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'समय सारिणी' टैब पर क्लिक करें।
- निर्दिष्ट एमपीबीएसई कक्षा 10 समय सारिणी या एमपीबीएसई कक्षा 12 समय सारिणी पर क्लिक करें
- एमपीबीएसई परीक्षा समय सारिणी पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी
- डाउनलोड
Download Link