बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड 2024 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बोर्ड इस बार जल्द परिणाम जारी करने की योजना बना रहा है।
खबर के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन इसी माह 22 फरवरी से शुरू होने वाला है, जबकि 15 अप्रेल तक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
10वीं व 12वीं का रिजल्ट - MP Board 2024 Result Date
एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किए जाने की संभावना है, यानी 15 अप्रेल या इसके आगे पीछे दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 - MP Board Exam
MP Board Time Table 2024 के अनुसार, मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं (MP Board Class 12 Exams 2024) की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी। जबकि मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (MP Board Class 10 Exams 2024) का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है।
मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचने लगी हैं कॉपी - MP Board 2024 Result Time
खबर लिखे जाने तक एमपी बोर्ड की कई परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है, इन पेपरों की आंसरशीट को जिला मुख्यालयों में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी है, साथ ही साथ कॉपियों को जांचने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाने लगी है, हालांकि पूरी तरह एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म होने के बाद, बोर्ड परीक्षा में तैनात टीचर भी कॉपियों की जांच के लिए लगाए जाएंगे, ताकि काम जल्दी पूरा किया जा सके।
22 फरवरी से मूल्यांकन शुरू होगा जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस कार्य को संपन्न कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जाएगी।
Download Link