प्रदेश के एमपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइडलाइन भी दे दी है। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का निर्माण और वितरण कैसे किया जाएगा, इसके लिए भी जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं।
इसके तहत राज्य स्तर से अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए माध्यमवार प्रश्नपत्रों के दो-दो सेट विमर्श पोर्टल पर एक दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी लॉगइन पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के दो प्रिंसिपल की समिति बनाकर. आवश्यकता के मुताबिक शेष प्रश्नपत्रों के माध्यमवार दो-दो सेट योग्य शिक्षकों से तैयार करवाकर मॉडरेट करवाएंगे। इसी के साथ नये व्यावसायिक शिक्षा के प्रश्नपत्रों का निर्माण भी, जिला स्तर से किया जाएगा।
अंक योजना पर तैयार होंगे प्रश्न पत्र
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है अब तक जो पढ़ाया जा चुका है, जितना कोर्स पूरा हुआ है उसे कवर किया जाएगा। इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।
आधे-आधे बांटे जाएंगे सेट ए और सेट बी, रेंडम चयन होगा
जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के स्कूलों के मान से आधे स्कूलों के लिए सेट-ए और आधे स्कूलों के लिए सेट-बी वितरित करेंगे। परीक्षा के एक दिन पहले सेट का रैंडम चयन किया जाएगा। इसके बाद स्कूल को बोर्ड द्वारा आवंटित कोड का प्रश्नपत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर वाटरमार्क या सोल का प्रयोग करते हुए प्रश्नपत्रों के सील्ड लिफाफा तैयार कर स्कूलों के प्रिंसिपल को देंगे। प्रश्नों के प्रिंट पर आने वाला खर्च प्रिंसिपल से लिया जा सकेगा।
प्रिंसिपल को करवाना होगी प्रश्न-पत्र की फोटोकॉपी
स्कूलों के प्रिंसिपल प्राप्त प्रश्नपत्रों के सेट से अपने स्कूल की कक्षावार छात्र संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र की पर्याप्त संख्या में फोटोकॉपी करवाएंगे। प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी करवाने के लिए एक शिक्षक को अधिकृत किया जाएगा तो फोटोकॉपी के दौरान उपस्थित रहेंगे ताकि गोपनीयता बनी रहे। फोटोकॉपी मशीन संचालक को प्रश्न पत्र को स्कैन कर सेव करने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।
उत्तरपुस्तिकाएं पालकों और विद्यार्थियों को दिखाई जाएंगी
ऐसे छात्र-छात्राएं जो परीक्षा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे उनके लिए अलग से स्थानीय स्तर पर नवंबर माह तक के कोर्स और अंक योजना के आधार पर पेपर तैयार कर परीक्षा की जाएगी। जो छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे उनका मूल्यांकन करवाकर 22 दिसंबर को पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर उत्तरपुस्तिकाएं पालकों और विद्यार्थियों को दिखाई जाएंगी।
इस दौरान उन्हें उनकी गलतियां बताई जाएंगी और उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। इस दिन जिला शिक्षा अधिकारी टीम गठित कर अपने जिले कम से कम दस स्कूलों का अवलोकन अनिवार्य रूप से करेंगे। गौरतलब है कि नौवीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल पूर्व में घोषित किया जा चुका है। इस बार प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित नहीं हैं।
Download Link